जिला सक्ती के 10 विद्यालयों में नियुक्ति, 18 अगस्त तक आवेदन
सक्ती। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के 10 पीएमश्री विद्यालयों में अंशकालीन खेल एवं योग प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। चयनित प्रशिक्षकों को 31 मार्च 2026 तक सेवाएं देनी होंगी, जिसके लिए प्रतिमाह ₹10,000 का पारिश्रमिक दिया जाएगा। भर्ती हेतु चयनित विद्यालयों में पीएमश्री सेजेस डभरा, पीएमश्री सेजेस मालखरौदा, पीएमश्री सेजेस जैजैपुर, पीएमश्री सेजेस सक्ती, पीएमश्री प्रा.शा. डभरा, पीएमश्री प्रा.शा. कटेकनी, पीएमश्री प्रा.शा. कुरदा, पीएमश्री प्रा.शा. वार्ड नं. 1 सक्ती, पीएमश्री प्रा.शा. खजुरनी और पीएमश्री प्रा.शा. परसदा खुर्द शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन 8 अगस्त 2025 से 18 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय के लिए अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित प्रारूप में आवेदन संबंधित विद्यालय के प्रधान पाठक को जमा करना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही जिले की वेबसाइट sakti.cg.in.com पर भी विस्तृत सूचना उपलब्ध है।