छत्तीसगढ़राजनीतिसक्ती

जगन्नाथ पुरम कॉलोनी वासियों ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का किया सम्मान

सक्ती: जगन्नाथ पुरम कॉलोनी सक्ती के द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों के सम्मान समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन कॉलोनी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को अपने बीच पाकर कॉलोनी वासी बहुत प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल,उपाध्यक्ष भरत यादव,पार्षद वार्ड नंबर 17 ताहिर कवर,16 संतोष सोनी(लाला) 15 यूथ रिक्की सेवक,सांसद प्रतिनिधि रंजन सिंहा,राहुल अग्रवाल मंचस्थ उपस्थित रहे।कॉलोनी वासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नपा अध्यक्ष से कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं के लिए ज्ञापन दिया गया और निवेदन किया अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से रोड नाली साफ सफाई डस्टबिन इत्यादि समस्या के निराकरण के लिए नपा अध्यक्ष ने कॉलोनी वासियों को बताया कि की कचरा उठाने वाली गाड़िया और स्वच्छता दीदी रेगुलर आपका कचरा उठाने लेने आपके घरों में पहुंचेगी और जल्द से जल्द आप लोग को रोड नाली और गार्डन की भी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।आप सभी के साथ मै और मेरी पूरी नगर पालिका की टीम खड़ी है और पानी की समस्या सिर्फ आप लोग की नहीं पूरे नगर की समस्या है मैं आप लोग को भरोसा दिलाता हु की मेरे नगर का एक भी नागरिक पानी की समस्या से तकलीफ नहीं पायेगा हमने पहले से पहले उसकी सुचारू व्यवस्था बना रखी है और नगर की जनता को कोई तकलीफ न हो उसके लिए हमारी टीम हर पल कार्य कर रही है। नपा अध्यक्ष के आश्वाशन के बाद कॉलोनी वासियों ने करतल ध्वनि से नपा अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया।सभी ने मिलकर एक दूसरे को रंग लगाया और होली का पावन त्यौहार मनाया साथ ही स्वल्पाहार की भी व्यवस्था रखी गई थी।कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलोनी के अध्यक्ष प्रताप(गुड्डू)साहू, गौतम बंजारे,कृष्णा पटेल मनोज राठौर,मोहन अग्रवाल,, भूपेंद्र देवांगन,टंकेश्वर गबेल, पवन राठौर, परमेश्वर गबेल,मनोज राठौर,नर्सिंग चंद्रा, सहित पूरे कॉलोनीवासियों की महिलाओं का भरपूर योगदान रहा।

image editor output image 357084286 17423124863838054047148930634893 kshititech

Related Articles

Back to top button