सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया की खाद की कमी के कारण किसानों को परेशानी हो रही है,उपमुख्यमंत्री जी ने समस्यायों से रूबरू होते कहा कि यूरिया खाद की कमी को दूर करने के लिए आश्वासन दिया। जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी और उसका समाधान भी करेंगे । राजा धर्मेंद्र सिंह ने उपमुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया और क्षेत्र की समस्याओं को समय-समय पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी से अवगत कराते रहेंगे और उनका समाधान के लिए उनसे मिलते रहेंगे यह बात कही और उनका आभार व्यक्त किया।
राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के मजबूत होने से जनता को सीधा लाभ मिलेगा और उनका जीवन स्तर सुधरेगा। यदि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें तो विकास की रफ्तार और भी तेज होगी।