छत्तीसगढ़शिक्षासक्तीसामाजिक

विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया


बाराद्वार  नगर के विद्याभूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। यह दिन हमारे संविधान के लागू होने और भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किए जाने का प्रतीक है, जिसे विद्यालय परिवार ने पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ. धीरेन्द्र खुंटे जी (सरपंच, बस्ती बाराद्वार) का विद्यार्थियों द्वारा बैंड की मधुर धुनों के साथ सम्मानपूर्वक मंच तक आगमन कराया गया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों एवं राष्ट्रीय भावना से गूंज उठा।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रध्वज को सलामी दिए जाने के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत एवं समूह प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान एवं संविधान की गरिमा को प्रभावशाली रूप से दर्शाया।

विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर ओजस्वी भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को संविधान, अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया और वातावरण को पूरी तरह 26 जनवरी के गौरवपूर्ण रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के निदेशक श्री शरद केडिया जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व, संविधान निर्माताओं के योगदान एवं एक जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री डॉ. धीरेन्द्र खुंटे जी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए विद्यालय की प्रशंसा की तथा उत्तम शिक्षा व्यवस्था एवं अनुशासित कार्यक्रम आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यार्थियों को विभिन्न CCA प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्री डॉ. धीरेन्द्र खुंटे जी, विद्यालय के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश केडिया जी तथा निदेशक श्री शरद केडिया जी के करकमलों द्वारा किया गया।

समापन अवसर पर विद्यालय की ओर से अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश केडिया जी द्वारा मुख्य अतिथि श्री डॉ धीरेन्द्र खूंटे जी को स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मंच संचालक श्रीमती श्वेता देवांगन, डिम्पल बरेठ एवं श्री कृष्णा राठौर द्वारा अत्यंत कुशलता, आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली शब्दों के माध्यम से पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं जीवंत बनाए रखा गया।
अंत में विद्यालय की प्राचार्या स्वाति ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार यह गरिमामयी एवं प्रेरणादायक गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button