छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सुशासन तिहार में शिकायत पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

  • कुल जप्त मात्रा – 14 लीटर महुआ शराब और .540 लीटर देशी प्लेन शराब

सक्ती   सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो  के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर  व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला  के मार्गदर्शन में 26 अप्रेल को  वार्ड नंबर 4 देवरमाल थाना सक्ती निवासी संतराम सिदार पिता चरणदास के द्वारा अपने घर से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर संतराम सिदार के घर की विधिवत तलाशी में ग्राहकों को बिक्री के लिए छिपा कर रखा 2 जरीकेनो में भरा 8 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इसी तरह ग्राम उपकाचुंआ थाना सक्ती निवासी राजकुमारी डनसेना पति निरंजन को हरे रंग की प्लास्टिक बोतल में रखा 2 लीटर महुआ शराब जो ग्राहकों को बेचने के लिए छिपा कर रखी गई थी बरामद किया गया।साथ ही 4 प्लास्टिक के डिब्बों में रखा 80 किलो महुआ लाहन भी बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।
वार्ड नंबर 16 निवासी विनोद धिरहे पिता रामलाल के द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर 4 लीटर महुआ शराब और 3 नग देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त – सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल की टीम में आबकारी आरक्षक विष्णु कौशिक, संजीव भगत आबकारी स्टाफ भारती यादव और वाहन चालक कमलेश यादव का सराहनीय योगदान रहा.।

Related Articles

Back to top button