छत्तीसगढ़सक्ती

श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ का 15 जुलाई को होगा नगर मे शुभ आगमन

शाम 4:00 बजे साई मंगल भवन से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

सक्ती / इस वर्ष 2025 में श्री सत्य साई बाबा के जन्मोत्सव को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत श्री सत्य साई सेवा संगठन भारत द्वारा विभिन्न कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत श्री सत्य साई बाबा के 100 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रदेश में एक साई रथ भ्रमण पर है। जिसे श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ का नाम दिया गया है इस दिव्य रथ का हमारे सक्ती नगर में शुभागमन 15 जुलाई मंगलवार को होने जा रहा है। रथ यात्रा पूर्णतः सर्वधर्म समभाव से प्रेरित होते हुए मानव सेवा ही माधव सेवा है इस महा वाक्य को चरितार्थ करते हुए पूर्णता शांति के साथ नगर में भ्रमण करेगी। श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा के जिला प्रभारी मनोज यादव ने बतलाया कि 15 जुलाई मंगलवार को रथ का शुभ आगमन हमारे सक्ती नगर में होने जा रहा है। जिसके तैयारी में श्री सत्य साई सेवा समिति सक्ती के सभी सदस्य लगे हुए हैं यह दिव्य रथ पूरे नगर के मुख्य मार्ग जैसे नारायण सागर रोड, हटरी रोड,राम मंदिर, गुरुद्वारा, गौरव पथ रोड होते हुए कचहरी चौक पहुंचेगी उसके उपरांत कचहरी चौक से नवधा चौक शिरडी साई मंदिर होते हुए नारायण सागर रोड में साई मंगल भवन में रथ यात्रा संपन्न होगा उसके उपरांत श्री मोती चंद्र महाराज जी के समाधि स्थल पर वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा के दौरान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में अपना अमूल्य योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। श्री सत्य साई सेवा संगठन शक्ति के संयोजक परस यादव ने बतलाया कि भगवान बाबा के असीम कृपा से श्री सत्य साई बाबा के 100 वां जन्म दिवस के उपलक्ष पर आंध्र प्रदेश के प्रशांति निलयम से 24 अप्रैल को प्रेम का प्रवाह हुआ है और भगवान के पांच दिव्य रथ देशभर के लिए रवाना हुए हैं जिसमें भगवान बाबा के इच्छा अनुसार एक दिव्य रथ साक्षात भगवान बाबा को लेकर मां महामाया की नगरी सक्ती में 15 जुलाई को प्रवेश करेगा। रथ के स्वागत के लिए संगठन के सभी सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं और इसके तहत सभी सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि इस दिव्य रथ का दर्शन और स्वागत कर सकें संगठन ने नगर के सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है कि 15 जुलाई को श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ के शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य विनोद खेतान दिवाकर देवांगन अमित शर्मा महेंद्र प्रधान स्वर्णिम यादव ज्ञान देवांगन योगेश देवांगन संतोष छतरी गिरधारी जायसवाल जयकुमार देवांगन जय नारायण देवांगन आलोक यादव दीपांशु देवांगन तैयारी में लगे हुए हैं।

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को किया आमंत्रित

श्री सत्य साई सेवा संगठन के पदाधिकारीयो ने श्री सत्य साई प्रेम प्रवाहिनी रथ के शुभ आगमन कार्यक्रम के लिए जिले के कलेक्टर श्री अमित विकास तोपनो एवं जिला के पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। वही संगठन के सदस्य नगर के अन्य सामाजिक संगठनों से संपर्क कर दिव्य रथ यात्रा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button