सक्ती नगर में IPL सट्टा खेलने एवं खेलाने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही ।
आरोपी प्रहलाद जांगडे पिता स्व. केशव जांगडे साकिन खरसिया के कब्जे से सट्टा
खेलने/खेलाने में प्रयुक्त मोबाईल फोन।
जप्ती:- घटना में प्रयुक्त एक नग Samsung कंपनी का Galaxy S20 FE मोबाईल नीला
रंग कीमती करीबन 20000 रूपये
सक्ती मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि IPL क्रिकेट मैच की शुरूवात होते हेतु सक्ती नगर में IPL के क्रिकेट मैचों सट्टे की सूचना प्राप्त हो रही है, इसी के मद्देनजर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा अवैध रूप से जुआ, सट्टा खेलाने और खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के नेतृत्व में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है कि दिनांक 09.04.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि Tatoo Time नामक दुकान नवधा चैक सक्ती में IPL के गुजरात एवं राजस्थारन के मध्य चल रहे क्रिकेट मैच में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ/सट्टा खेल रहा है कि सूचना पर मुखबिर पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबीर के बताये स्थान Tatoo Time नवधा चैक सक्ती में रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति मिला, जिसे पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम प्रहलाद जांगडे पिता स्व. केशव जांगडे उम्र 24 साल साकिन वार्ड नंबर 14 गंज पीछे खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ का होना तथा इस्ट्राग्राम से ऑनलाईन CRICBET99 एप्स खरीदकर क्रिकेट ऑनलाईन सट्टा/जुआ खेलना बताये पर गवाहों के समक्ष मोबाईल चेक करने पर CRICBT99 एप्स में 2000 रूपये आज दिनांक 09.04.2025 को डालना एवं गुजरात और राजस्थान के मैचों में 1000 रूपये राजस्थान के जीतने पर सट्टा लगान पाया गया एप्स में बचत रकम 1007.84 रूपये होना पाया गया। आरेापी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक नग sumsung कंपनी का Galaxy S20 FE मोबाईल नीला रंग किमती करीबन 20000 हजार रूपये को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा सदर 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे मान0 न्यायालय सक्ती में न्यायिक रिमांड पर पेश किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में SDOP सक्ती मनीष कुंवर के नेतृत्व में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी, निरीक्षक अमित सिंह, प्र. आर. शब्बीर मेमन, प्र. आर. विनोद कंवर आर. यादराम चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

29 2 minutes read