छत्तीसगढ़राजनीतिसक्ती

बस्तर में विशेष पैकेज की मांग की नेता प्रतिपक्ष डॉ महन्त ने


सक्ती -बस्तर संभाग में अतिवृष्टि बारिश में हुई जन धन की हानि के लिए मुआवजा राशि की मांग के साथ विशेष पैकेज दिए जाने की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की हैं इस आशय का पत्र लिखकर डॉ महन्त ने बस्तर में लगातार भीषण बारिश के कारण बस्तर के ग्रामीण इलाकों में जलमग्न हो गया ।किसानों के खेतों एवँ आदिवासियों के आवासों को भारी नुकसान हुआ है वहाँ जल जीवन अस्त व्यस्त हैं छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा वन क्षेत्र औऱ अनुसूचित जनजाति निवास करते हैं प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं कि गई हैं वहाँ का जनजीवन ज्यादा तर वन संसाधनों पर निर्भर करता हैं वहां निवास रत लोगों को भोजन दवाइयों एवँ आजीविका की भारी समस्या पैदा हो गया हैं बरसात के मौसम में बीमारियों हैजा मलेरिया एवँ सर्पदंश बडी चुनौती हैं
डॉ महन्त ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन 2005 तथा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे अवसरों पर प्रभावितों को तत्काल राहत एवँ उचित मुआवजा देना आवश्यक है डॉ महन्त ने बताया कि जब मुझे भारत सरकार में कृषि राज्य मंत्री के रूप मे कार्य करने का अवसर मिला था तो एन डी आर एफ एस डी आर एफ के माध्यम से आपदा पीड़ितों को राहत एवं मुआवजा देने का प्रयास किया था
नेता प्रतिपक्ष डॉ महन्त ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आग्रह किया हैं कि बस्तर संभाग में विशेष राहत दल भेजी जाय प्रभावित परिवारों को तत्काल पुनर्वास एवँ राहत राशि दी जाए फसल हानि जनहानि धन हानि को सर्वे कराकर पार दर्शी ढंग से मुआवजा दिया जाय प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर दवाओं का वितरण किया जाय बस्तर संभाग में बाढ़ प्रबंधन एवँ सुरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करते हुए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए बस्तर में पीड़ित जन जीवन सरकार की सहायता के लिये आशा भरी निगाहों से देख रहे है।अतः बस्तर वासियों की स्थिति को गम्भीरता से लेनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button