सक्ती,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सक्ती में दिनांक 15 जून को छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के निर्देश पर गौ तस्करी, पशु क्रूरता और बेसहारा गौ वंश की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई, जिसमें जिले के समस्त प्रमुख गौ सेवक, गौ रक्षक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में क्षेत्र में लगातार सामने आ रही गौ तस्करी की घटनाओं, सड़कों पर घूम रही बेसहारा गौ माताओं की दुर्दशा और पशु क्रूरता के मामलों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। सभी उपस्थित जनों ने स्थानीय समस्याएं, अनुभव और व्यावहारिक सुझाव साझा किए, जिनके आधार पर सुरक्षा व राहत हेतु ठोस रणनीति तैयार की गई।
🔹 बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:
▪️ गौ तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी निगरानी व सख्त कार्यवाही की रणनीति
▪️ पुलिस प्रशासन व गौ सेवकों के बीच समन्वय को मजबूत करने का निर्णय
▪️ गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय कर त्वरित कार्रवाई की योजना
▪️ बेसहारा गौ माताओं को गौशालाओं में पहुँचाने हेतु विशेष अभियान
▪️ पशु क्रूरता के मामलों में कानूनी कार्रवाई के साथ जनजागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा
बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि गौ माता की सेवा, सुरक्षा और संरक्षण को लेकर लिए गए सभी निर्णयों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि अब गौ रक्षा संबंधित मामलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौ सेवकों ने भी प्रशासन के साथ हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए संयुक्त अभियान चलाने की बात कही।