सक्ती – ज़िला कराटे संघ सक्ती के द्वारा सक्ती जिले के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी बाग द्विवेदी जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई दिए एवं ज़िला में चल रहे कराटे प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि ज़िला कराटे संघ के द्वारा ज़िला स्तर पर बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता हैं। साथ ही रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत संघ के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता हैं, इस पर भी चर्चा किया गया। कराटे संघ का मुख्य उद्देश्य आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता लाना हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने ज़िला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजन करने के लिए बधाई दिए। इस अवसर पर ज़िला कराटे संघ से स्नेहसिस डे अध्यक्ष, एम. विकास देवांगन उपाध्यक्ष, पुतुल डे सचिव, राजेश यादव सह सचिव, बिमल बेरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

64 1 minute read