कलेक्टर और सीईओ ने टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्र किट का किया वितरण सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में 29 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र सिंघनसरा में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत सक्ती सीईओ श्री वासु जैन की उपस्थिति में महिलाओं और माताओं के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई तथा परिवार को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो एवं सीईओ श्री जैन द्वारा ’टी.बी. मरीजों को निक्षय मित्र किट का वितरण किया गया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत सिंघनसरा में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नारी स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर महिलाओं और माताओं को मार्गदर्शन और स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को पोषण, टी.बी. उन्मूलन, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल, आयुष्मान कार्ड का लाभ, तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम समाज के प्रत्येक परिवार तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने एवं महिलाओं को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” के संकल्प से जोड़ने और जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल, डीपीएम सुश्री किर्ती बाड़ा, बीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
21 1 minute read





