सक्ती /– छत्तीसगढ़ कलार महासभा (युवा कमेटी, जिला सक्ती) द्वारा मंगलवार 12 अगस्त को आर के ऑटोमोबिल्स में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कमेटी के जिलाध्यक्ष जयनेंद्र (दीप) जायसवाल ने की जयनेंद्र (दीप) जायसवाल सभी पत्रकारों और अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रेस वार्ता के प्रमुख ध्येय “सशक्त समाज उज्ज्वल भविष्य” पर प्रकाश डाला।

जयनेंद्र (दीप) जायसवाल ने कहा कि सशक्त समाज का निर्माण तभी संभव है, जब समाज का हर वर्ग व्यक्तिगत रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बने। इस दिशा में युवा कमेटी ना केवल कलार समाज बल्कि अन्य समाजों के हित में भी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाध्यक्ष सरोज डनसेना ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष विजय जायसवाल के मार्गदर्शन में समाज को
एक सूत्र में पिरोने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और युवाओं की भागीदारी इस दिशा में सबसे बड़ी ताकत होगी। जिलाध्यक्ष जयनेंद्र जायसवाल ने बताया कि आगामी समय में शिक्षा, स्वरोजगार और समाजिक विकास को प्राथमिकता दी जाएगी तथा युवाओं को नेतृत्व और सेवा के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान युवा कमेटी में नई नियुक्तियों की घोषणा भी की गई जिसमे हितेश जायसवाल, मणिकांत जायसवाल और सोमनाथ जायसवाल को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष (छत्तीसगढ़ कलार महासभा) गिरधर जायसवाल, परिक्षेत्र अध्यक्ष शिव जायसवाल, अलका जायसवाल समेत सामाजिक पदाधिकारी एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में मुख्य बिंदु..
- सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना।
- कलचुरी कलार समाज की एकता हेतु प्रभावी रणनीति बनाना एवं गौरवशाली इतिहास का आईटी सेल के माध्यम से प्रसार।
- जिला स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा।
- शिक्षा, स्वरोजगार, सामाजिक भवन एवं युवाओं के लिए आगामी योजनाएं।
- सरल, सुगम व सस्ता सामाजिक न्याय व्यवस्था स्थापित करना।, उक्त 5 टिप्स कलार समाज के प्रमुख रहे।





