छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के सदस्यों ने नए थाना प्रभारी लखन पटेल से की सौजन्य भेंट, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी व्यक्त की

सक्ती — सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के सदस्यों ने नव पदस्थ थाना प्रभारी लखन पटेल से मिलकर उनको शुभकामनाएँ दी और परिचय प्राप्त किया। इस दौरान, सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के सदस्यों ने थाना प्रभारी को एक पौधा भेंट किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।

सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल ने प्रेस क्लब के सदस्यों से बातचीत करते हुए कहा कि वे आम नागरिकों से सम्पर्क में रहकर सामाजिक और न्यायिक कार्यों में तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा, “प्रेस के माध्यम से हम आम नागरिकों से अपील करते हैं कि यदि कोई समस्या हो, तो बेझिझक मुझसे संपर्क करें। हम सदैव नागरिकों की भलाई के लिए कार्य करते रहते हैं।”

इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार साझा किए और समाज सेवा के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की।  क्लब  के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए पौधा भेंट किया, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाना है।

यह संबंध मजबूत करने और सामुदायिक कल्याण के प्रयास को बल देने के लिए यह एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने वाली इस मुलाकात से उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में पुलिस और प्रेस के बीच बेहतर संवाद और कार्य सुनिश्चित होंगे।
इस अवसर पर सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल, राजकुमार दरयानी, महबूब खान , प्रेस क्लब के अध्यक्ष ईश्वर लोधी,  प्रेस क्लब  के सचिव कन्हैया गोयल ,कोषाध्यक्ष शम्सतमरेंज खान ,लाल सोनी ,मोहन कुमार अग्रवाल ,मोहन देवांगन ,राजीव लोचन ,काफी संख्या में सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button