छत्तीसगढ़सक्ती

धान खरीदी के अंतिम चरण में जरा भी चूक नहीं की जाएगी बर्दाश्त, अधिकारी कर्मचारी अलर्ट होकर करे कार्य– कलेक्टर लापरवाही, अनियमितता या ढिलाई पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई तय,,,

सक्ती,/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिले में संचालित धान खरीदी कार्य की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि धान खरीदी के शेष दिनों में किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या गैर-जिम्मेदाराना रवैया बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण अलर्ट मोड में रहकर कार्य करें, अन्यथा दोषी पाए जाने पर तत्काल कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने धान खरीदी प्रभारी, शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त बैठक में जिले की उपार्जन व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने समिति स्तर पर धान उठाव के पश्चात शेष बचे धान की जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि उठाव, भंडारण एवं रिकॉर्ड संधारण सुव्यवस्थित रखे जाए। कलेक्टर ने दो टूक कहा कि टोकन सत्यापन के बिना एक दाना भी धान की खरीदी नहीं की जाए। उन्होंने चेताया कि फर्जी टोकन, गलत प्रविष्टि, गुणवत्ता में अनदेखी या किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों में धान तौल, गुणवत्ता जांच, उठाव एवं भंडारण की नियमित और सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता, सुरक्षित भंडारण एवं सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि धान खरीदी का यह अंतिम चरण अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। किसी भी प्रकार की शिकायत या गड़बड़ी सामने आने पर बिना चेतावनी सीधे दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी, मार्कफेड अधिकारी, सभी धान खरीदी प्रभारी, शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

image editor output image165661210 17686497394844670338776907956264 kshititech

Related Articles

Back to top button