छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

शहर के बुधवारी बाजार में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व – मारवाड़ी युवा मंच का होगा भव्य आर्केस्ट्रा नाईट का आयोजन,

सक्ती नगर में इस बार दशहरा पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में बुधवारी बाजार मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि नगरवासियों को 6 साल बाद रावण दहन का साक्षी बनने का अवसर मिलेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे इस पर्व में सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों की भी विशेष झलक देखने मिलेगी।

कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा भव्य आर्केस्ट्रा नाइट, जिसमें नगरवासी सुर और संगीत की धुनों पर झूमेंगे। साथ ही, मंचीय प्रस्तुतियों और आतिशबाजी से पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से सराबोर हो जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि नगरवासी लंबे समय से इस पर्व के भव्य आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व का आयोजन पिछले वर्षों में नहीं किया जाता रहा, लेकिन इस बार मारवाड़ी युवा मंच ने पहल करते हुए नगर में ऐतिहासिक रावण दहन की परंपरा को पुनः जीवंत करने का निर्णय लिया है।

नगरवासियों में इस आयोजन को लेकर अपार उत्साह है। विशेषकर बच्चों और युवाओं में रावण दहन व आर्केस्ट्रा नाइट को लेकर रोमांच देखा जा रहा है।

आयोजकों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस आयोजन में शामिल होकर दशहरा पर्व की भव्यता में सहभागी बनें।

Related Articles

Back to top button