
सक्ती/- सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सोंठी तक बाइक एवं ग्राम पंचायत सोंठी से बोईरडीह तक पैदल हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । जिसमें सक्ती जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो जिला पंचायत CEO वासु जैन सक्ती जिला पंचायत सदस्य (सभापति) विद्या सिदार सक्ती जनपद पंचायत CEO प्रीति पवार प्रोग्राम अधिकारी
आकांक्षा सिन्हा आदि जनपद के सभी अधिकारी तिरंगा रैली में उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सोंठी के सचिव व बोईरडीह के सचिव ग्राम पंचायत सोंठी के पूर्व सरपंच व जनपद जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव के साथ समाज सेवी नितेश पटेल भी मौजूद रहे।