सक्ती नगर के अखराभांटा वार्ड क्रमांक 10 निवासी केवल राम देवांगन (मुकेश) ने कथित रूप से कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा ब्लैकमेलिंग और बदनामी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती को लिखित शिकायत सौंपी है।

शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे बीते कई वर्षों से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कम शुल्क पर चिकित्सा परामर्श देते हैं, जिसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग से अनुमति भी प्राप्त है। लेकिन हाल के दिनों में कुछ तथाकथित पत्रकार — शकील अहमद और शेख मुबारक एवं उनके अन्य दो साथियों द्वारा लगातार उन्हें डरा-धमकाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 31 अगस्त की शाम करीब 7 बजे उक्त दोनों व्यक्ति विनीत क्लीनिक पहुंचकर मिलने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर उन्होंने फोन कर एक होटल बुलाया और वहां मुलाकात के दौरान उनसे कथित रूप से ₹3 लाख की मांग की गई। रकम नहीं देने पर उनके खिलाफ झूठी खबर चलाने और बदनाम करने की धमकी दी गई।
केवल राम देवांगन ने बताया कि वे हमेशा सेवा भावना से लोगों का इलाज करते हैं और इस प्रकार के लोग समाजसेवा में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो इन लोगों ने मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि ऐसे तथाकथित पत्रकारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी निर्दोष व्यक्ति इस तरह की ब्लैकमेलिंग का शिकार न हो।




