छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

9 वर्ष के बाद टेस्टट्यूब बेबी (आई वी एफ ) असफलता की निराशा पर डॉक्टर संजय अग्रवाल के समर्पित इलाज से मातृत्व की नई उम्मीद हुई साकार ,, सक्ती शहर के अग्रवाल दंपत्ति सहित परिवार जनों ने गोमती देवी हॉस्पिटल का किया आभार

सक्ती । छत्तीसगढ़ प्रदेश में चिकित्सा परामर्श एवं स्त्री चिकित्सा परामर्श के लिए शहर के बाराद्वार रोड में स्थित प्रसिद्ध गोमती देवी हॉस्पिटल ने विश्वास अर्जित किया है, अल्प समय में ही गोमती देवी हॉस्पिटल ने जहां प्रसूता महिलाओं का सफल ऑपरेशन कर लोगों का विश्वास अर्जित किया है, तो वही इस अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर संजय अग्रवाल के स्त्री चिकित्सा परामर्श का लाभ प्रदेश सहित अन्य राज्यों की महिलाओं को भी मिल रहा है,
सक्ती शहर की एक अग्रवाल दंपत्ति जो की संतान की चाह में 9 वर्ष से दर-दर बड़े से बड़े हॉस्पिटलों के चक्कर लगा रही थे, उन्होंने बताया कि ओडिशा के बरगढ़ शहर में भी(आई यू आई) करवाया वहां भी निराशा हुई,रायपुर में भी टेस्टट्यूब बेबी (आई वी एफ) में भी निराशा हाथ लगी ततपश्चात रायगढ़ में अपना इलाज करवाया, किंतु वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी उक्त महिला को चिकित्सा परामर्श का कोई उचित लाभ नहीं मिला, किंतु श्रीमती अग्रवाल
को जब सक्ती के गोमती देवी हॉस्पिटल में डॉक्टर संजय अग्रवाल के बारे में जानकारी मिली तब उन्होंने गोमती देवी हॉस्पिटल में पहुंचकर यहां अपनी समस्या बताते हुए चिकित्सा परामर्श लियाव डॉक्टर संजय अग्रवाल ने भी श्रीमती अग्रवाल को उनकी संतान संबंधी परेशानियों को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया, आज 9 सालों के बाद श्रीमती अग्रवाल गर्भवती हो गई है, उनके परिवारजनों ने गोमती देवी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर संजय अग्रवाल सहित पूरे अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है, ज्ञात हो की सक्ती का गोमती देवी हॉस्पिटल इन दिनों पूरे क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित अस्पताल के रुप में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं एवं इस अस्पताल में जहां प्रतिदिन काफी संख्या में लोग डिलवरी करवाने पहुंचते हैं, तो वहीं यहां नॉर्मल तथा ऑपरेशन से भी सफल डिलीवरी कराई जा रही है, एवं लोगों का एक बड़ा विश्वास इस अस्पताल के प्रति सःथापित हुआ है।।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button