सक्ती की नन्ही बुलबुल परियों ने मोह लिया सबका मन 15 जिलों के बीच हुई लाल फूल की प्रतियोगिता में जीता पहला इनाम।
अंकित अग्रवाल ने नन्ही बुलबुल परियों को दी शुभकामनाएं व बधाई।
सक्ती
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल डा. रामेन डेका के मुख्य संरक्षण व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के संरक्षण, तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता , व राज्य मुख्य आयुक्त डा .सोमनाथ यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव एवं चतुर्थ चरण /हीरक पंख जांच शिविर का आयोजन नवीन संगीत महाविद्यालय, कॉलेज मैदान सरकंडा जिला बिलासपुर साइंस कॉलेज में 02/08/2025 से 05/08/2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
सक्ती के कलेक्टर एवं जिला मुख्य संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अमृत विकास तोपनो के संरक्षण, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन व अगुवाई एवं जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती डा.कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के दिशा निर्देशन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के एन.आर.पी.पब्लिक स्कूल मालखरौदा की बुलबुल सोनम,लितिशा, कस्तुरी और ऐश्वर्या शामिल हुईं।
जिला प्रभारी के रूप में निखिल चंद्रा एवं रंजिता राज डी.ओ.सी.(गाइड) शिविर में शामिल हुए।
इस राज्य स्तरीय कब/बुलबुल उत्सव में छोटे स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 15 जिलो के बीच हुई लाल लाल फूल की प्रतियोगिता में सक्ति जिले की बुलबुल बच्चियों को पहला स्थान मिला राज्य मुख्य आयुक्त डा . सोमनाथ यादव ने इसकी सराहना की जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने सभी नन्ही बुलबुल को शुभकामनाएं व बंधाई दी है, एवं छोटे बच्चों में स्काउटिंग एवं गाइडिंग की भावना बढ़ाने एवं अवसर प्रदान करने के लिए एन.आर .पी. पब्लिक स्कूल मालखरौदा की सराहना की है।