सक्ती/मालखरौदा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्चित हुए सरपंच शपथ ग्रहण के तत्पश्चात अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है, जिसमें 8 मार्च को विभिन्न पंचायतो में उपसरपंच चुनाव संपन्न हुआ, आप को बता दे कि उपसरपंच ग्राम पंचायत में एक महत्वपूर्ण पद होता है जो सरपंच की अनुपस्थिति में पंचायत का कार्यभार संभालता है, ग्राम पंचायत पोता में उप सरपंच बनी आशा गभेल ने पोता ग्राम पंचायत के देवतुल्य मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे सदैव आप लोगो की सेवा में उपस्थित रहेंगी एवं ग्राम पोता में विकास कार्यो में कसावट लायेंगी,, नवनिर्वाचित उप सरपंच आशा गभेल ने बताया कि गांव के सर्वांगीण विकास व न्याय की भावना व गरीब पिछला वर्ग के विकास के लिए हर संभव मदद करने व ग्राम के विकास कार्यों में पूरी ईमानदारी से करने वादा निभाने का संकल्प लिया, एवं लोगों का आभार व्यक्त किया। जिसमें गणमान्य लोगो में भारी उत्सव देखने को मिला ।
