छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

युवा बेरोजगार किसान ग्रामीणो एवं अनियमित कर्मचारियों, महिलाओं के साथ छलावा साबित रहा यह बजट -अर्जुनराठौर


सक्ती   छत्तीसगढ़ राज्य की एक ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शक्ति जिला अध्यक्ष अर्जुन राठौर ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार कहे जाने वाली यह भारतीय जनता पार्टी सरकार भी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की तरह काम कर रही हैं छ् ग़ प्रदेश में शराब सस्ती हो गईं, बहूत दुःख होता हैं ज़ब हमें ऐसे समाचारों को देखते हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी बहूत ही सरल आदिवासी वर्ग से एवं गंभीर मुख्यमंत्री हैं,भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2024 में सरकार बनाई सेन्ट्रल में तो उनका मुख्य मुद्दा महंगाई था महंगाई को उन्होंने डायन का संज्ञा दिया था प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया भारतीय जनता पार्टी ने और देश की जनता ने बहूत ही उम्मीद के साथ बीजेपी को सरकार में बैठाया लगातार उनकी सरकार चल रही हैं वहीं छत्तीसगढ़ में हमें देखते हैं जो शराब हैं यह बहूत बड़ा मुद्दा बना पूर्ववर्ती जो भूपेश बघेल की सरकार थी उन्होंने ने भी शारब बंदी की बात की 5 साल में भी उन्होंने ने शराब बंद नहीं किया अर्जुन राठौर की न ही अनियमित कर्मचारियों को नियमितकरण किया जनता के विश्वास के साथ उन्होंने भी धोखा किया अब वर्तमान बीजेपी की विष्णुदेव सरकार चल रही हैं इनसे भी शराब बंदी करेंगे ऐसी उम्मीद थी मगर इन्होने भी शराब बंदी नहीं की और साय साय शराब का दाम कम करके छत्तीसगढ़ के युवाओं को नशा में डुबाने का काम कर रही है यह कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी की रीती नीति छत्तीसगढ़ की युवा बेरोजगार किसान महिलाओ के साथ धोखा कर रहें हैं, अनियमित कर्मचारियों. के साथ भी अन्याय कर रही है यह छत्तीसगढ़ की 24वॉ बजट हैं जो 1 लाख साठ करोड़ की बजट हैं जो बहूत बड़ी राशि हैं यह युवा छ्ग हैं जिसमें छ्ग के युवा बेरोजगारो को इस ट्रिपल इंजन की सरकार से बहूत उम्मीद थी इस बजट में परंतु छ्ग के युवा बेरोजगारी पंजीकृत जो हैं 28 से 29 लाख हैं उन पर यह सरकार क्या कर रही हैं? महतारी वंदन योजना से महिलाओं को 1 हजार देने की बात कर रहें हैं हमारे पड़ोसी राज्य को देखें वहाँ तो कहीं दो हजार दे रहें तो कहीं ढाई हजार दे रहें हैं, हमारे छ्ग में आज भी बिजली पानी सड़क के लिए तरस रहें ग्रामीण यहां से लगभग 2 सौ किलो मीटर दूर मैनपुर ब्लाक में गांव हैं केसरसील गांव हैं जो गरियाबंद जिले में आता हैं वहाँ आज आजादी के 70 साल से अधिक हो जाने के बाद भी बिजली सड़क पानी से वह गांव वँचित हैं फिर हमें कई विकसित भारत या विकसित छत्तीसगढ़ कहेंगे।

Related Articles

Back to top button