छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती के ह्र्दयस्थल स्थित मां पार्वती फ्लावर (विमल बंगाली) फूल वाले के यहां लगी भीषण आग

सक्ती के हटरी चौक स्थित मां पार्वती फ्लावर (विमल बंगाली) फूल वाले के यहां लगी भीषण आग kshititech

सक्ती ‌। सक्ती नगर के हृदय स्थल हटरी चौक में स्थित अधिवक्ता नरेश सेवक के सामने मां पार्वती फ्लावर डेकोरेशन वाला (विमल बंगाली) फूल वाले के मकान ऊपर में  प्रातः 10:00 बजे के आसपास बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई ,आग की लपटे बहुत दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी सूचना मिलने पर विद्युत विभाग ने तुरंत बिजली कनेक्शन बंद कर दिया गया था, एवं पुलिस थाना में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एवं स्टाफ अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ।आग लगने के कारण बगल घर में किराने का थोक एवं चिल्लर व्यापार करने वालों की दो बड़ी-बड़ी दुकान हैं यदि आग उधर फैल जाती तो बहुत ज्यादा नुकसान होने का अंदेशा था परंतु मोहल्ले वासियों की एवं नगरवासियों की सजगता से उपर चढकर आग बुझाने में भारी मदद की गई, मोहल्लेवासियों ने कड़ी मेहनत एवं समझदारी से काम कर आग पर काबू पा लिया कोई जनहानि नहीं हुई । ऊपर रखे फ्लावर डेकोरेशन वाले के प्लास्टिक के समान , सजावट के समान एवं फूल ज्वलनशील होने के कारण अग्नि ने भयंकर रूप धारण कर लिया था।  प्रशासन की फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ विलम्ब से पहुंची थी, परंतु खतरा टल गया था ‌।

सक्ती जिला बनने के पश्चात भी यहां पर प्रशासन के पास फायर ब्रिगेड की उचित व्यवस्था नहीं है एक फायर ब्रिगेड नगर पालिका सक्ती के पास है जो की जरूरत पड़ने पर खराब बताया जा रहा है उनके द्वारा यहां से 40 किलोमीटर दूर से फायर ब्रिगेड जांजगीर से मंगाया गया था , स्थानीय डीएम शैलेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फायर कंट्रोलर सिलेंडर मंगाया गया जिससे काफी हद तक आग में काबू पाया गया।

विमल फूल वाले का कहना है कि उनका 18 से 20 लाख का नुकसान हुआ है अभी उन्होंने शादी सीजन के चलते 9 – 10 लाख रुपए का नया सजावट का सामान मंगाया था और रखे हुए स्टाक को मिलाकर सब सामान जलकर राख हो गया है।

Related Articles

Back to top button