सक्ती ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा भारत माता महात्मा गांधी अंबेडकर की पूजा अर्चना श्री फल तोड़कर नगर पालिका कार्यालय एवं एस एल आर सेंटर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा गणतंत्र दिवस का पर्व आज स्वच्छता दीदियों के साथ ध्वजारोहण किया गया हमें सभी को एक समान समझना चाहिए और भारत के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए नगर विकास और स्वच्छता दीदियों के द्वारा जो ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया है यह बहुत ही सराहनी है इन दीदियों के प्रयास से नगर को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका रहती है और ऐसे दिन में हमें सभी वीर सहित याद आते हैं जिन्होंने अपने प्राणों का न्यौछावर देकर हमें आजादी दी है हम सभी को अपने देश सेवक लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए ध्वजारोहण में नगर पालिका उपाध्यक्ष भरत यादव ,श्रीमती लता रात्रे, राम सजीवन देवांगन, प्रेम लालू प्रधान, फतेश्वरी साहू, लेखनी देवांगन दीपा, अग्रवाल कृष्णा देवी, सोनी गजेंद्र यादव हुलास राम देवांगन, श्रीमती उर्मिला संजय कश्यप, श्रीमती विजय कुमारी देवांगन, गजाधर यादव, श्रीमती अनीता गोपाल, दीपक कुमार सेवक ,संतोष सोनी, ताहिर खान, गोविंदा निराला, सहित नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
1 1 minute read





