2 आरोपी गिरफ्तार
सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 17/7/25 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को जर्वे थाना सक्ती में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेचने की मुखबिर सूचना पर पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीदारी कराई गई। महुआ शराब बिक्री की पुष्टि होने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने जर्वे के अवैध महुआ शराब विक्रेताओं पर
छापामार कार्रवाई की।
जिसमें ग्राम जर्वे में हीरो डिलक्स बाइक की डिक्की में महुआ शराब पाउचों को रखकर ग्राहकों को बेचने की सूचना पर घेराबंदी कर खीकराम पिता जनकराम को बाइक सहित पकड़ा । बाइक की डिक्की से 35 नग प्लास्टिक पाउचों प्रत्येक में 200 मिली लीटर कुल 7 लीटर महुआ महुआ शराब बरामद किया गया।
इसी प्रकार कुमारी बाई पति नवलदास के घर आबकारी टीम ने अपने आदमियों को खरीदार बनाकर भेजा। कुमारी बाई के द्वारा महुआ शराब बेचने पर छापामार कार्रवाई में 3 नग प्लास्टिक बोतल प्रत्येक में 2 लीटर कुल 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त – सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल की टीम में आबकारी प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह डनसेना, भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा।