छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

कलेक्टर के निर्देशन में धान खरीदी केन्द्र आमापाली, झालरौदा और भोथिया का हुआ औचक निरीक्षण

धान खरीदी नोडल अधिकारी श्री वाशु जैन ने टोकन सत्यापन, वजन, स्टेकिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा।                                                        सक्ती, /कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी, सुचारु एवं किसान हितैषी बनाए रखने के उद्देश्य से धान खरीदी नोडल अधिकारी श्री वाशु जैन द्वारा धान खरीदी केन्द्र आमापाली, झालरौदा एवं भोथिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री जैन ने केन्द्रों में संचालित धान खरीदी कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों।मे किसानों के टोकनों का सत्यापन, केन्द्र में नोडल अधिकारी की नियमित उपस्थिति, अब तक हुई कुल धान खरीदी, प्रतिदिन की खरीदी प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की। साथ ही मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान श्री जैन ने अपनी उपस्थिति में नये आए धान एवं स्टेकिंग में जमा धान के बोरो को निकलवाकर वजन तौलकर भी जांच की साथ ही धान की नमी की मात्रा को भी जाँचा। उन्होंने धान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए धान खरीदी प्रभारी को निर्देशित किया कि सरना किस्म के धान को सरना के अलग लाइन में तथा मोटा धान को पृथक एवं व्यवस्थित रूप से संग्रहित किया जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। धान खरीदी केन्द्र झालरौदा सहित अन्य केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने 31 जनवरी तक कटे सभी टोकनों की जानकारी अपने पास संधारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता का भी परीक्षण किया और पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान खरीदी कार्य पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता एवं शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए। टोकन सत्यापन, वजन, स्टेकिंग एवं रिकॉर्ड संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने केन्द्र की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने, किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने तथा सभी रजिस्टर एवं अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी केन्द्रों की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसानों को समयबद्ध एवं पारदर्शी धान खरीदी की सुविधा मिल सके तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की टीम और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button