छत्तीसगढ़शिक्षासक्ती

संस्कार पब्लिक स्कूल, सक्ती की अभिनव छात्रवृत्ति योजना—मेधावी विद्यार्थियों को मिल रही बड़ी सौगात


सक्ती  संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 8वीं एवं कक्षा 10वीं के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विगत दो वर्षों से एक विशेष छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। यह योजना पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी तरह की एकमात्र पहल है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के किसी भी विद्यालय एवं किसी भी माध्यम (सीबीएसई अथवा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल) से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा पुनः प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में प्रथम पाँच श्रेष्ठ विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं एवं 10वीं में प्रवेश शुल्क पूर्णतः माफ करते हुए लगभग ₹1,00,000 की वार्षिक ट्यूशन फीस के साथ पूर्ण निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। वहीं, प्रवेश परीक्षा में छठे से दसवें स्थान तक आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं एवं 10वीं में प्रवेश शुल्क पूर्णतः निःशुल्क तथा ट्यूशन फीस में 50-50 प्रतिशत की छूट छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है, जिसकी राशि लगभग ₹70,000 होती है।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा कक्षा 11वीं में निःशुल्क प्रवेश तथा कक्षा 11वीं और 12वीं की पूर्ण ट्यूशन फीस (लगभग ₹1,20,000) के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वहीं, कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में निःशुल्क प्रवेश एवं कक्षा 11वीं तथा 12वीं की ट्यूशन फीस में 50-50 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह छात्रवृत्ति किसी भी विद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए मान्य है। योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कुल 10 सीटें तथा कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए भी 10 सीटें निर्धारित की गई हैं। इस प्रकार कुल 20 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष लगभग ₹18 लाख की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जा रही है।
संस्कार पब्लिक स्कूल, सक्ती द्वारा संचालित यह योजना प्रदेश के मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल के रूप में सामने आई है, जिससे आर्थिक बाधाओं के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

image editor output image165661210 17690571583108249483326955144304 kshititech

Related Articles

Back to top button