सक्ती शहर के बाराद्वार रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने धकेता फैशन के प्रथम तल पर बायोहील हेल्थ केयर कंपनी द्वारा शुरू किए गए फ्री थेरेपी सेंटर का आज विधिवत शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस केंद्र में नगरवासियों के लिए पूरी तरह निःशुल्क थेरेपी सुविधाएँ तथा फ्री डेमो क्लासेस प्रदान की जाएँगी। यहाँ बिना दवाई, बिना ऑपरेशन और बिना किसी साइड इफेक्ट के— आधुनिक मशीनों की मदद से शरीर की विभिन्न समस्याओं का उपचार किया जाएगा।
फ्री डेमो में घुटने का दर्द, कमर दर्द, नस से जुड़ी समस्याएँ, माइग्रेन, साइनस, थायराइड, बीपी, डायबिटीज एवं महिला स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों में राहत देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ राहुल अग्रवाल, कालू (रघुनाथ) अग्रवाल और शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे।
केंद्र के संचालक नीरज राजावत एवं सन्नी सिंह राजावत ने बताया कि यह सुविधा सक्ती नगर के नागरिकों के लिए प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार आकर फ्री डेमो तथा निःशुल्क उपचार का लाभ उठा सकता है।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क कर सकते है (संचालक):
📞 9340010588, 8005877622





