छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

देवरमाल सहकारिता समिति में वृक्षारोपण किया गया     

  सक्ती  05जुलाई  को सक्ती जिला अंतगर्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित देवरमाल पं. क्र. 1062 में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पहलवान दास महंत, सरपंच श्री योगेन्द्र साहू ,  महामंत्री विजय जायसवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लेखराम जायसवाल , प्रबंधक बलवन महंत, समिति सहायक दादू खुंटे, कम्प्यूटर आपरेटर गोमती एवं किसान बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति में ” *एक पेड़ मा के नाम* ” कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ,। 

Related Articles

Back to top button