छत्तीसगढ़धर्मसक्ती

मां महामाया दुर्गा पंडाल में दादी रानी सती का हुआ भव्य मंगल पाठ, महिलाओं की उमड़ी भीड़


सक्ती  मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव के अंतर्गत पुराना स्टेट बैंक के सामने स्थित दुर्गा पंडाल में आज दादी रानी सती का भव्य मंगल पाठ हुआ। मंगल पाठ में नगर की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर बड़ी संख्या में भाग लिया और श्रद्धा भाव से दादी रानी सती की आराधना की ।

पूरे वातावरण में जयकारों की गूंज और भक्तिमय भजनों से अद्भुत आध्यात्मिक माहौल बना रहा। महिलाएं सामूहिक रूप से मंगल पाठ गाती रहीं तो श्रद्धालु भक्तगण पूरे समय भाव-विभोर होकर दर्शन व पूजा-अर्चना करते रहे। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और धार्मिक मोहल बना रहा।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर हर दिन अलग-अलग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगल पाठ के दौरान माता रानी के दरबार को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूलों से सजाया गया था।

Related Articles

Back to top button