छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

संजय रामचंद्र ने रामभक्तों को हरी झंडी दिखाकर किया अयोध्या के लिए रवाना

सक्ती  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना अयोध्या रामलला दर्शन हेतु  20 अगस्त को 37 भक्तों का जत्था जिला सक्ती से रवाना हुआ जिसे सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र और प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी जी ने हरी झंडी दिखाकर अपनी शुभकामनाओं सहित अयोध्या के लिए रवाना किया।
राम लाल दर्शन के लिए सक्ती जिले से जो राम भक्त रवाना हुए उनमें सर्व श्री मोतीलाल चंद्र खेल कुमारी चंद्र खमन गिरी गोस्वामी मीणा गोस्वामी राजेश राठौर गौरी राठौर सुलोचना कुमार सत्येंद्र सोनी जमुना सोनी कृष्णा देवांगन राम देवांगन शालिनी छतरी ,रीता पटेल मेहंदी पटेल अंजू जैस्वाल हेमलता साहू मंजू शर्मा रीमा लता दुबे पुष्पा गबेल मीरा साहू केकती सिद्धार्थ मीणा साहू कालिंद्री पटेल संजय साहू वृंदा साहू इतवारी साहू गिरधारी साहू श्रीमती प्रीति साहू लोकेश्वरी साहू सत्येंद्र साहू ढाकेश्वरी साहू रामकुमार केवट उत्तम चंद्रा हेमलता चंद्रा जीवन चंद्र उर्मिला चंद्रा राधेश्याम साहू आदि भक्तगण राम लला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए ।सभी भक्तों ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी व क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी एवं कलेक्टर श्री अमृत विकास टोपनो के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button