छत्तीसगढ़धर्मसक्ती

श्रद्धा और भक्ति से सराबोर मां महामाया दुर्गा उत्सव, 13वें वर्ष में उमड़ा जनसैलाब

सक्ती  शहर के पुराना स्टेट बैंक के पास मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा के पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन माता रानी की आरती के बाद भक्तों का तांता दर्शन के लिए लगा रहता है।

आरती उपरांत समिति द्वारा बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पूरे पंडाल परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ है। वहीं रात्रि में जगराता मंडली द्वारा मां का भव्य जगराता आयोजित किया जाता है, जिससे वातावरण भक्तिमय हो जाता है।

समिति के सदस्यों द्वारा लगातार 13वें वर्ष इस आयोजन को पूरी निष्ठा और भक्ति भावना के साथ संपन्न किया जा रहा है। श्रद्धालु जन समुदाय इस आयोजन को नगर का सांस्कृतिक व धार्मिक केंद्र मानकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button