छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

सक्ती – परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक को सक्ती में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती, मां भारती एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, शिक्षाविद, विद्वान श्री डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर, पूजा कर एवं सरस्वती वंदना कर, माया देवांगन (उपाध्यक्ष, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति), रेखा देवांगन (कोषाध्यक्ष, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति), संस्था प्राचार्य एम विकास देवांगन एवं प्रभारी गरिमा यादव एवं शारदा नामदेव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन अपने टीचरों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। वे हमारी गलतियां बताते हैं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। गुरु हमें जीवन के हर नए मोड़ पर आने वाली सभी कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देते हैं। वे एक कुम्हार की तरह हमारे व्यक्तित्व को गढ़ते हैं। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा गीत, डांस, कविता एवं शायरी आदि प्रस्तुत किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर अतिथि एवं प्राचार्य एम विकास देवांगन के द्वारा विद्यालय में अपना सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन करने के लिए दीक्षा देवांगन को बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सूरज सोनी को बेस्ट एम्प्लॉई अवार्ड 2025 प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को विद्यालय के तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button