सक्ती
, / निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से संपन्न होगा। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के दिशा निर्देशन में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आमजनता को ईवीएम के माध्यम से मत डालने के लिए जागरूक करने प्रत्येक नगरीय निकाय के समस्त वार्डों में ईवीएम की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिका परिषद सक्ती के वार्ड 18 में, नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड 15 में, नगर पंचायत जैजैपुर के वार्ड 15 में, नगर पंचायत अड़भार के वार्ड 15 में, नगर पंचायत डभरा के वार्ड 15 में, नगर पंचायत चंद्रपुर के वार्ड 15 में तथा अन्य विभिन्न चिन्हांकित स्थलों पर ईवीएम का प्रदर्शन लगातार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकायों के निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता अध्यक्ष और पार्षद के लिए दो मत देकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। ईवीएम के मतदान यूनिट में पहले सफेद रंग के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची अंकित होगी उसके नीचे गुलाबी रंग में पार्षदों के सूची अंकित रहेगी। प्रत्येक मतदाता क्रमशः अध्यक्ष का बटन दबाएगा उसके पश्चात पार्षद के लिए बटन दबाने के बाद लंबी बीप की आवाज आएगी जिससे मतदान संपन्न होगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिले की आमजनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। ईवीएम का प्रदर्शनी प्रत्येक नगरीय निकायों में किया जा रहा है। आमजनता से अपील की गई है की मतदान करने के पूर्व ईवीएम में कैसे मतदान करना है यह जरुर अच्छे से ईवीएम प्रदर्शन के दौरान सीखे तथा 11 फरवरी को मतदान केन्द्रों में जाकर अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।

22 1 minute read