सक्ती: वार्ड क्रमांक 1 से 18 तक में कुल 52 पार्षद एवं अध्यक्ष पद हेतु 7 प्रत्याशी मैदान पर थे।जिनकी किस्मत अब स्ट्रांग रूम नंदेली ग्राउंड में बंद हो गई है। सक्ती नगरपालिका में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और लगभग 80% वोटिंग हुई है।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है भाजपा से चिराग अग्रवाल वही कांग्रेस से रीना गेवाड़ीन और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्याम सुंदर अग्रवाल मैदान में थे ।जनता का रुझान शुरू से ही निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर अग्रवाल के प्रति दिख रहा था और उनके जनसंपर्क रैली में जनता ने तरह तरह से जोशीले स्वागत भी किए किसी प्रेमी ने महामाया मंदिर तक कर नापते हुए चले,तो किसी ने रक्त से तिलक कर उनका स्वागत किया तो किसी ने दूध से उनका अभिषेक कर दिया।वही बात करे भाजपा प्रत्याशी चिराग अग्रवाल की तो युवाओं का हुजूम उनके लिए उमड़ पड़ा था जगह जगह युवाओं ने उनका जोरदार समर्थन किया 26 वर्ष के युवा चिराग अग्रवाल(लल्ली)ने भी दोनों अनुभवी प्रत्याशियों के सामने पूरे दमखम से चुनावी मैदान में उनका सामना किया।वहीं बात करे कांग्रेस उम्मीदवार रीना गेवालडिन की जिनकी पैठ महिलाओं में सर्वसमाज में मानी जाती है उनको भी राजनीति का 15 साल का अनुभव है उनके लिए सोशल मीडिया से लेकर मैदानी जंग तक पूरा काल्हवाडिया परिवार,खरकिया परिवार मैदान पर डटा रहा और नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने 3 बार स्वयं सक्ती का दौरा किया और 11 फ़रवरी को चुनाव के दिन बूथ बूथ जाकर अपनी उपस्थिति दिखाई कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए । सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष सीट हाइ प्रोफाइल सीट की नजर से देखी जा रही है जहां कांग्रेस उम्मीदवार के लिए स्वयं नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ताकत लगा दी और भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मोर्चा संभाला,और एक तरफ कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे महंत जी के करीबी श्याम सुंदर अग्रवाल जिन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा था।बहरहाल चुनाव होने के बाद अब जनता की निगाहें 15तारीख के रिजल्ट के ऊपर टिकी हुई है और सभी पार्टी के उम्मीदवार अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर समीक्षा करने में लगे हुए है।

235 1 minute read