सक्ती – भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती द्वारा विकसित भारत जी राम जी योजना पर जिलाअध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित जिला प्रभारी मनोज शर्मा,प्रदेश मंत्री श्रीमती विद्या सिदार, सरगुजा के प्रभारी कृष्णकांत चंद्रा ,ने भी कार्यशाला को संबोधित किया सर्व प्रथम मनचस्थ अतिथियों ने भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय,एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यशाला प्रारंभ हुआ अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने जी राम जी योजना की अच्छाइयों पर प्रकाश डाला एवं कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया एवं जी राम जी पर मंडल के अध्यक्षों को मंडल स्तर पर कार्यशाला करने कहा साथ ही अपने अपने मंडलों में बूथ स्तर तक जाकर लोगों को जी राम जी के बारे में जानकारी देने की बात कही निवर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने जी राम जी पर कहा कि इस योजना से क्षेत्र में बेहतर विकास होगा वर्ष में काम के दिनों की संख्या मनरेगा में केवल 100 था जिसे बढ़ाकर 125 दिन किया किया गया जिसमें केंद्र 60 प्रतिशत एवं राज्यो की 40 प्रतिशत की भागीदारी रहेगी ग्राम विकास का कोई भी काम इस योजना के अंतर्गत किया जा सकेगा प्रदेश मंत्री श्रीमती विद्या सिदार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा मनरेगा से ग्रामों का पूर्ण विकास नहीं हो पाता था केवल तालाब गहरीकरण ही होता था जो अधूरा ही रहता था एवं बारिश आते ही कार्य पूर्ण नहीं होने पर भी भुगतान हो जाता था सक्ती जिला संगठन प्रभारी मनोज शर्मा ने जी राम जी योजना पर कहा कि अब ग्रामीण मजदूर को 125 दिन काम मिलेगा एवं भुगतान भी सीधे खाते में होगा उपस्थिति बायोमेट्रिक होगी , सतत निगरानी रखी जाएगी एवं ऑडिट होगा विकास की योजना ग्राम से बनेगी उसे ब्लाक ,ब्लाक से जिला जिला से ,प्रदेश एवं केंद्र तक भेजी जाएगी रोजगार को गांव विकास और विकसित भारत 2047 दृष्टि से जोड़ना रोजगार गारंटी
125 दिनों की गारंटी निधि आवंटन कार्य की मांग पर निर्भर होगा मांग-चालित प्रकृति बरकरार। केंद्र निश्चित राशि आवंटित करता है, अतिरिक्त राज्य वहन करेंगे वीबी जी राम जी योजना में केंद्र-राज्य साझेदारी: 60:40 होगा राज्य बेरोजगारी भत्ता और विलंब मुआवजा भुगतान करेंगे गांव के स्तर पर योजनाएँ पहले तैयार, फिर ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा कार्य योजना को डिजिटल मानचित्र और प्रधानमंत्री गति शक्ति से संयोजित,किया जाएगा सोशल ऑडिट अनिवार्य छमाही सामाजिक ऑडिट होगा , साप्ताहिक प्रकटीकरण, कार्यस्थलों पर डिस्प्ले बोर्ड और लंबित शिकायतों पर स्वचालित कार्रवाई की जाएगी जी राम जी योजना में निगरानी और प्रदर्शन समीक्षा के लिए नई केंद्रीय और राज्य परिषदें तथा स्टीयरिंग समिति बनाई जाएगी जी राम जी योजना में निश्चित समय सीमाओं और जिला लोकपालों के साथ डिजिटल, बहु-स्तरीय शिकायत प्रणाली होगी कानून में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा
बायोमेट्रिक उपस्थिति, जियो टैगिंग, लाइव डैशबोर्ड साप्ताहिक सार्वजनिक अपडेट और धोखाधड़ी को रोका जाएगा मुख्य वक्ता जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े*ने वी बी जी राम जी कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वीबी-जी राम जी , विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)
केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा का उन्नत संस्करण है, जिसे 2025 में लागू किया गया इसका उद्देश्य ग्रामीण रोजगार बढ़ाना, स्थाई इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करना जिसमें
125 दिन की रोजगार गारंटी
कृषि कार्यों के लिए अलग प्रावधान 7 दिन में मजदूरी भुगतान जल संरक्षण व टिकाऊ ग्रामीण परिसंपत्तियों के निर्माण के कार्य शामिल है कार्यक्रम का संचालन नेतराम चंद्रा ने किया इस कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष गोपी सिंग ठाकुर,नेतराम चंद्रा, अन्नपूर्णा राठौर,महामंत्री दीपक अग्रवाल , पूर्व विधायक मनहरण राठौर, वी बी जी राम जी के जिला संयोजक प्रमोद गबेल,जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा,जनपद अध्यक्ष कवि शरण वर्मा, पुष्पा परदेशी खूंटे , संपूर्णानंद मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुशीला सिन्हा,रूपा सिंह देव,संपूर्णानंद मिश्रा, सोनसाय देवांगन,आयुष शर्मा,मनहरण राठौर,राजा धर्मेंद्र सिंह, जानकी सत्यनारायण चंद्रा,किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र पटेल,मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, पहलवान दास महंत, गेंदराम मनहर,दिगम्बर साहू, शत्रुघन यादव, आशीष तिवारी, जीवेंद गबेल,जगदीश चंद्रा,घनश्याम भारद्वाज,जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव सहित जिला पदाधिकारी वी बी जी राम जी टोली,जिला एवं मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए
27 3 minutes read





