- आबकारी वृत्त – सक्ती
- कुल कायम प्रकरण – 1
- कुल जप्त मात्रा – 7.57 लीटर देशी और विदेशी शराब
- धारा – 34(1)(क), 34(2) , 59(क)
गिरफ्तार आरोपी– 1
सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 7 अगस्त को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को दुर्गेश ढाबा NH 49 थाना सक्ती में अवैध रूप से शराब बेचने की मुखबिर सूचना मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने दुर्गेश ढाबा की जांच में कांउटर में छिपा कर रखा 24 नग देशी प्लेन पाव और फ्रिज में छिपा कर रखा 5 नग थंडरबोल्ट बीयर कुल मात्रा 7.57 ली मदिरा बरामद किया ।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी सक्ती के स्टाफ प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, गोपाल सिंह डनसेना, विष्णु कौशिक, भारती यादव, परस राम कहरा का सराहनीय योगदान रहा।