छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

   सक्ती, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने 6 नवम्बर को जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, छात्रावास, भोजनालय, कक्षाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से विद्यालय में हो रही पढ़ाई, भोजन व्यवस्था तथा विद्यालय में मिलने वाली आधारभूत सुविधाओं के संबंध में बातचीत करते हुवे जानकारी ली। कलेक्टर ने अध्ययनरत बच्चों से उनके पढ़ाई की गुणवत्ता को परखने के लिए विद्यार्थियों से कुछ सवाल भी किए। जिस पर बच्चों द्वारा प्रश्नों का बेहतर ढंग से जवाब दिया गया। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन को पढ़ाई की गुणवत्ता को निरंतर बढ़ाने, परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता से बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण माहौल आवश्यक है। उन्होंने अध्यापकों को विद्यार्थियों के साथ बेहतर संवाद बढ़ाने तथा नवाचार आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासनिक स्टाफ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button