सक्ती,
नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल के।द्वारा नगर पालिका के सभी कर्मचारियों को वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका के सभी कर्मचारियों को रेनकोट वितरण किया गया। इस पहल के अंतर्गत नगर के सफाईकर्मी, कार्यालयीन कर्मचारी, जल विभाग व अन्य सभी महिला एवं पुरुष कर्मचारियों को रेनकोट प्रदान किए गए, जिससे वे बारिश में भी बिना किसी बाधा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
रेनकोट वितरण कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री अग्रवाल का आभार प्रकट किया।
इस मानवीय पहल से नगर पालिका में सेवा भावना और सहयोग की भावना को और बल मिला है।
श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, “हमारे कर्मचारी वर्षभर हर मौसम में निरंतर सेवा में लगे रहते हैं। उनके स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। बारिश में भी उनका कार्य बाधित न हो, इसी उद्देश्य से यह छोटा सा प्रयास किया गया है।”