सक्ती 12 अप्रैल शनिवार को नगर के हृदय स्थल में हनुमान गेट के पास दो पीपल वृक्ष के मध्य श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में बड़े धूम धाम से हनुमान जन्मोउत्सव का कार्यक्रम बड़े मनाया गया
हनुमान जी के गर्भ गृह को एक गुप्त भक्त के द्वारा ताजा फूल पत्तो से सजवाया गया था श्री सिद्ध हनुमान जी के दर्शन पूजा आरती के लिये सुबह से भक्तो की भारी भीड़ लगी रही सुबह 07:30 बजे मंदिर के पुजारी जी के द्वारा हनुमान जी का औलोकिक श्रृंगार किया गया था एवं पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा हनुमानजी की आरती की गई एवं ज्योति कलश कक्ष में मंत्रोउच्चर पूजन कर प्रथम कलश में दीप प्रज्वलित की गई व मंदिर के पास एक हनुमान जी की प्रतिमा पर पुजारी जी के द्वारा सिंदुराभिषेक कर दीपक प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात सभी भाक्तो के द्वारा कतार बना कर हनुमान जी के दर्शन कर पूजन, धूप, दीप, पुष्प, फल, प्रसाद और राम नाम वाली फूल पत्ते के माला चढाये
एक दिवशीय 525 ज्योति कलश भक्तो के द्वारा लगवाया गया था After नाम से ज्योति कलश लगाया गई था वो हनुमान जी के दर्शन कर अपने अपने नंबरों की ज्योति कलश अपने हाथों से प्रज्वलित किये एवं जिन लोगो ने सिंदुराभिषेक के लिये पर्ची लिये थे वो अपने हाथों से सिंदुराभिषेक भी किये और 31 लोगो के द्वारा औलोकि श्रृंगार वस्त्र भी हनुमान जी को पहनाया गया।
मंदिर में सभी प्रकार के चढ़े हुये प्रसाद वितरण किया गया
मंदिर के सामने दो प्रकार की दान पेटी आकर्षण का केंद्र बना एक कांच से बना हुआ अदृश्य दान पात्र जिसमे भक्तो के द्वारा दान पेटी में डालते ही पैसा गायब हो जाता था सामने से पूरा पात्र खाली दिखता था और एक गदा हवा में लटका हुआ था दूसरा दान पेटी जो जलमग्न इस कांच के पात्र में जल भरा हुआ था जिसके अंदर जीवित मछली तैर रही थी पत्थर पौधा लगा हुआ था और इसमें पैसा डालने से पानी मे चले जाता था पर नोट गिला नही होता था। मंदिर के सामने बने सेल्फी जोन में सैकड़ो लोगो अपनी तस्वीर लिये इसी प्रकार सारा दिन निकल गया ततपश्चात समय संध्या के समय सक्ती विधायक माननीय डॉ. चरणदास जी का आगमन पूजा अर्चना कर एक घंटी हनुमान जी चढाये माथा टेक आशीर्वाद लिये एवं दोनों दान पात्र में नोट डाल कर देखे और उसकी सुंदरता को देख तारीफ किये और प्रसन्न हुये कुछ समय बाद आरती की तैयारी 07 बजे से शुरू हुई मंदिर को पूरा खाली करवा कर एवं गर्भ गृह का पट बंद कर पुजारी जी के द्वारा हनुमान जी का नया श्रृंगार किया गया एवं फूल की पंखुड़ियों से को पूरे मंदिर के फर्श पर डाला गया श्रृंगार पूरा होने के बाद जब पट खुला तो हनुमान जी का दिव्य स्वरूप का दर्शन सभी भक्तो ने किया गया एवं 51 दीपो से सजी महाआरती प्रज्वलित की गई इस आरती की शुरूआत के लिये रायपुर से आई श्रीमती श्रेया आशीष शर्मा ने जोड़े में एवं जांजगीर से आये तिवारी परिवार के द्वारा किया गया फिर बारी बारी बहुत से भाक्तो के द्वारा महाआरती की गई आरती पूरा होने के बाद हजारों लोगों के द्वारा एक साथ बैठ कर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया फिर भजन सन्ध्या का कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक जयनंद कर्ष “जय म्यूजिकल ग्रुप” के द्वारा हुआ था जिसे सभी भक्त अर्ध रात्रि तक आंनद में झूम रहे थे
मंच पर श्रीमती श्रेया शर्मा जी को आशीर्वचन के लिये आमंत्रित किया गया उन्होंने ने श्री सिद्ध हनुमान जी की महिमा के बारे में बतलाते हुये कहाँ की महाआरती में जब आई थी तो हनुमान जी से मन्नत मांगी जो कुछ ही महीने में पूरा हुआ और अपनी आप बीती सुनाई
नगरपालिका के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर अग्रवाल जी को भी मंच पर दो शब्द संबोधन किया अध्यक्ष जी ने कहाँ की श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा किये जाने वाले सभी सेवा कार्य मे मेरा पूरा सहयोग रहेगा।
गौ सेवा समिति के मयंक ठाकुर जी को भी मंच पर आमंत्रित किया गया मयंक से सक्ति नगर के लोगो से निवेदन किया कि गौ माता एवं पशुओं की देख भाल जख्मी हालत की स्थिति में कही लाने लेजाने हेतु एक छोटी चार पहिया वाहन की आवश्यकता है इसके लिये सभी से सहयोग मांगा और तुरत ही कुछ भाक्तो के द्वारा सहयोग दान भी प्राप्त हो गया।
मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा सामाजिक कार्य, सेवा कार्य, धार्मिक कार्य किया जाता है इसके लिये पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सदस्यों द्वारा महाराज जी का सम्मान फूलो की हार पहना कर किया गया
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के मार्गदर्शक पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी अपनी धर्मपत्नी के संग परिवार के सदस्य ओमप्रकाश, संध्या, मनीष, लिली एवं वन्या सहित उनके सभी रिश्तेदार शामिल हुए एक मंच में लग भग 50 लोगो को इकट्ठा करना ये बहुत बडी बात है
इस सभी कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण प्रसाद मौर्य(कोडके)के द्वारा किया गया एवं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी महिला, पुरुष एवं बच्चे भगवा रंग के वस्त्र धारण कर अपने कार्य मे सहयोग किये
जय म्यूजिकल ग्रुप के सभी को मोती की माला भेट कर स्वागत किया गया एवं टेंट, साउंड, कैमरा, एल ए डी वाल वाले नये पैरो मशीन की सुविधा मुफ्त में देने वाले का भी सम्मान मोती की माला भेट कर
नगर के कलाकार टंकेश देवांगन का भी स्वागत किया गया इनके द्वारा एक खूबसूरत फ्रेम भजन गायक जयनंद कर्ष जी को उपहार भेट किया।
और इस के साथ गुप्त भक्त के द्वारा विशाल भंडारा प्रसाद वितरण किया गया एवं कुछ भक्तो के द्वारा कुल्फी भी बाटी गई।

41 4 minutes read