छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

महानगरों की तर्ज पर सक्ती में फिटनेस जोन जिम जुम्बा का शुभारंभ

सक्ती:- फिटनेस जोन यूनिसेक्स प्रीमियम AC जिम की ग्रैंड ओपनिंग जिंदल प्लाजा में 12 अप्रेल को नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा किया गया महानगरों की तर्ज पर सक्ती नगर के जिंदल प्लाजा में  फिटनेस जोन जिम जुंबा क्लास का उद्घाटन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सक्ती नगर में भी अब महानगरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं लोगो को मिलनी शुरू हो रही है।फिटनेस जोन के संचालक सिमरन साहू,शिवम साहू ने जानकारी देते हुए बताया की इस जिम में महिला पुरुष दोनों वर्ग के लोग एक साथ जिम करेंगे समय सुबह एवं शाम 5 से 10 में जिम प्रवेश शुल्क 1500 प्रतिमाह रखी गई है इस जिम में ट्रेनरों के द्वारा जिम करने वाले लोगों को ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस जिम में अधिक से अधिक लोगों को आने की और अपना फिटनेस मेंटेन करने की सलाह दी है उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में राहुल अग्रवाल,मनीष कथूरिया, अनवर खान,दीनू शर्मा,सोनू बीडी,रजत अग्रवाल, मुकेश साईं कम्यूटर, मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button