छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती जिले के बदमाशों की परेड

मुख्यालय में उपस्थित कर अपराध न करने की दी गई हिदायत

सक्ती  होली पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के श्रीमान पुलिस अधीक्षक सक्ती सु श्री अंकिता शर्मा द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में  दिनांक 12.फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जेठा में जिले के समस्त गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, जरायमपेशा बदमाशों को जिला मुख्यालय में एक साथ बुलाकर शांतिपूर्ण आचरण की हिदायत दी गई। साथ ही संदिग्ध आचरण को छोड़ कर असामाजिक कृत्य न करने की सख्त निर्देश दिए गयें ।

स्पष्ट हो कि जिले में कुल निगरानी बदमाशों की संख्या- 56 एवं गुण्डा बदमाशों की संख्या- 92 हैं, इसके अतिरिक्त भी नये बदमाशों को इस सूची को शामिल करने छानबीन की जा रही है और पुराने सुधर चुके बदमाशों की समीक्षा भी की जा रही है। उल्लेखनीय यह भी है कि सक्ती जिले में कुल – 09 जिलाबदर भी है जिनमे जिलाबदर आदेश की शर्तों का उल्लंधन करने पर 02 के विरूद्ध विशेष कार्यवाही की गई है।
होली पर्व में सभी को शांतिपूर्वक आचरण करने के साथ उपद्रव का विरोध करने एवं समय पर पुलिस कों सूचित करने की हिदायत के साथ किसी आपराधिक कृत्य में संलग्न पाये जाने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी कठोर शब्दों में दी गई है।

Related Articles

Back to top button