जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन में दरार के संकेत, भाजपा में आंतरिक मतभेद उजागर?
सक्ती की राजनीति में नया मोड़?*
सक्ती त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिला पंचायत सक्ती के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मेलन जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत की नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती कीर्तन चंद्रा और उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल, सदस्यगण आयुष शर्मा (अन्नपूर्णा बाराद्वार), धर्मेंद्र सिंह, सोना एकलव्य चंद्रा, पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खुंटे, रमौतीन बंजारे, चंद्रा जानकी सत्यनारायण, शांति ताराचंद साहू, सरोज दुष्यंत और प्रियंका आलोक पटेल सहित सदस्यों ने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन ने कहा कि सक्ती एक नवीन जिला पंचायत है और आज इस प्रथम सम्मेलन में आप सभी का स्वागत है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती कीर्तन चंद्रा और उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे तथा क्षेत्र के विकास में अहम योगदान देंगे। हालांकि जिला पंचायत के 14 में से कुछ सदस्य अनुपस्थित रहे, वहीं कई वरिष्ठ और अनुभवी नेता भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति के कारण कार्यक्रम की गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कोई संकेत है या मात्र संयोग है यह देखने योग्य होगा।
