जिलेवासियों को अब मिलेगी डायलिसिस मशीन की सुविधा
सक्ती / लोकसभा क्षेत्र जांजगीर‑चाम्पा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने 1 अक्टूबर को सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) में डायलिसिस मशीन का औपचारिक उद्घाटन किया। इस सुविधा से अब सक्ती जिले के किडनी रोगी मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले मरीजों को इलाज के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ता था, जिससे समय, श्रम और आर्थिक बोझ दोनों बढ़ते थे। लेकिन अब सक्ती जिले में ही डायलिसिस मशीन की सुविधा उपलब्ध होने से आमजन को बहुत सुविधा होगी।
डायलिसिस मशीन के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्रीमती जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के जन्म दिवस के अवसर पर डायलिसिस मशीन का शुभारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि एम.सी.एच. अस्पताल को भविष्य में और अधिक उन्नत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि जिले में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा मंे हम लगातार कार्य कर रहे है। जिले में जिला अस्पताल बनाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही इसकी सुविधा भी जिलवासियों को मिलेगी। वर्तमान में कम समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती और एम.सी.एच. अस्पताल में जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज सक्ती नगर सहित जिले के लिए गौरव की बात है कि आज डायलिसिस मशीन का शुभारंभ हुआ है। जिले में और भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए संबोधन में कहा कि- कम समय में एम.सी.एच. अस्पताल ने जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह सभी का सामूहिक प्रयास है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कि पूरी टीम एकजूट होकर काम कर रही है, और इसी एकजुटता के कारण हम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में सक्ति जिला, स्वास्थ्य सेवाओं में और भी समृद्ध होगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचन्द्र, जिला पंचायत जांजगीर उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भरत यादव, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल, मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, श्री धनंजय राम, श्री राम नरेश यादव, श्री मांगेराम अग्रवाल, चमन अग्रवाल (डी एम)सहित अन्य जनप्रतिनिधि मीडिया के साथी एवं जीवनदीप समिति सदस्य तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ. संतोष पटेल, प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र सिदार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुश्री कीर्ति बड़ा सहित अस्पताल के चिकित्सकगण, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थेे।






