सक्ती / स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की दृष्टि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए , दिनांक 12 सितम्बर 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पूजा अग्रवाल के नेत्र परीक्षण (नेत्र पखवाड) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि बच्चों के समग्र विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। कार्यक्रम के मुख्य बिंदु चयनित विद्यालय, जिले के 7 प्रमुख विद्यालयों में शिविर आयोजित हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृ ष्ट विद्यालय, कसेरपारा (सक्ती), शास पूर्व माध्य शाला सोठी, देवरी, रैनखोल, बुढ़नपुर, मालखरौदा, पी०एम० श्री० सेजस मालखरौदा, में विशेषज्ञ टीम और प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग की विशेष नेत्र परीक्षण इकाई, नेत्र सहायक अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों ने मिलकर शिविर का संचालन किया। हर विद्यालय में बच्चों की दृष्टि तीक्ष्णता, रंग पहचान और निकट-दृष्टि, दूर-दृष्टि दोष का परीक्षण आधुनिक उपकरणों से किया गया। जिला कार्यालय द्वारा 149 निःशुल्क चश्मा स्कूली बच्चों को वितरण हेतु प्राप्त हुए है, विकासखंडवार सक्ती 49, डभरा-59, मालखरौदा-18, जैजैपुर-23 चश्मा प्राप्त हुए। जिनका वितरण नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा चरणबध्द तरीके से स्कूलो में भ्रमण कर किया जा रहा है। साथ ही, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को दृष्टि स्वास्थ्य बनाए रखने के उपाय, जैसे नियमित नेत्र परीक्षण, पौष्टिक आहार, और नेत्र स्वच्छता के मह त्व पर मार्गदर्शन दिया गया। डॉ. पूजा अग्रवाल ने उपस्थित अभिभावकों का कहा कि स्वस्थ दृष्टि हर विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य की नीय है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले के किसी भी बच्चे को नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहना पड़े। आने वाले समय में हम हर ब्लॉक और पंचायत स्तर पर ऐसे शिविरों का विस्तार करेंगे। शिविर की सुचारू व्यवस्था और सफल संचालन के लिए टीम को विशेष भविष्य की इसी तरह के जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से की योजना होगी।

16 1 minute read