
सक्ति जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने दी बधाई।
……………………………………………….
सक्ती।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के दिशा निर्देशन पर दिनांक 03/06/2025 से 07/06/2025 तक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी मध्य प्रदेश में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय पर्वतारोहण , व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर (साहसिक गतिविधि ) में जिला संघ सक्ती के जिला सचिव भानु लाल महंत ,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंवली एवं यूनिट लीडर रीना लहरे अभिलाषा इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदीडीह जैजैपुर की अगुवाई में सक्ती जिले के विभिन्न विद्यालयों से रोवर एवं रेंजर को शामिल कराया गया जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ति से खुशी खूंटे, खिलेश्वरी कर्ष , सेजेस कसेर पारा सक्ति से प्रेम कसेर,यशवंत देवांगन ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस डभरा से आकांक्षा सोने, ममता यादव, संतोष पटेल ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरघट्टा डभरा से तनेश चंद्रा, करण कुमार लहरे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनिया कला सक्ति से मयंक खूंटे, जयंती सुषमा सारथी ,सेजेस जैजैपुर से निखिल चंद्रा ,प्रतीक्षा चंद्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौद से विद्यासागर, पुष्पा साहू, दुर्गा भारद्वाज एवं अभिषेक शामिल हुए।
स्काउट्स एवं गाइडस के साथ -साथ प्रभारी शिक्षकों ने भी र्बैलेंसिंग अनलाक, लेडर क्लाइम्बिंग, रसियन वाल लाक्स, टायर वाल,टायर चिमनी,जिप लाइन ,वाल क्रॉसिंग स्काई साइकलिंग टावर वॉल , कमांडो ब्रिज, टायर ब्रिज, बांबो ब्रिज, लेडर ब्रिज जैसे कई प्रकार के ब्रिज क्रॉसिंग आर्चरी, रायफल शूटिंग, बोटिंग, रॉक क्लाइंबिंग , बीम क्लाइंबिंग, रोप एंड बैम्बू, रैपलिंग,टायर टनल आदि रोमांच से भरे साहसिक प्रशिक्षण में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
पचमढ़ी के घने जंगलों एवं दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर ,पांडव गुफा जैसे पवित्र धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों के साथ बी फाल तात्कालिन अविभाजित भारत का सेंट्रल पाइंट,,राजेंद्र गिरी पार्क ,बायसन लाज संग्रहालय, लाडसन टावर जैसे एतिहासिक स्थलों का ट्रैकिंग के साथ साथ इनसे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
शिविर के दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र का भ्रमण करने एवं वहाँ के जैव विविधता के अध्ययन का सुअवसर मिला।
उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रातः जागरण से लेकर शयन तक के प्रतिदिन की दिनचर्या एवं कार्यक्रमों की सुव्यवस्थित रुपरेखा बनायी गई थी।
रात्रि में दिनभर के शारीरिक एवं मानसिक थकान को दूर करने के लिए कैंप फायर का भी आयोजनों में सक्ती जिले के प्रतिभागियों ने देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ लोकनृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी।
जिले के सभी प्रतिभागियों को शिविर को सफलतापूर्वक पूरा करने पर राष्ट्रीय साहसिक संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के कलेक्टर एवं जिला मुख्य संरक्षक अमृत विकास तोपनों
जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी, पदेन जिला आयुक्त विश्वास कुमार एवं जिला संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं यूनिट लीडर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी है।