सक्ती सक्ती नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री भारत यादव द्वारा विगत 6 जुलाई डॉ श्यामाप्रसाद जी के जन्म जयंती अवसर पर सक्ती स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (सामुदायिक भवन) में डॉ श्यामाप्रसाद जी की प्रतिमा लगवाने घोषणा की गई थी ,,जिसके संबंध में आज 11 जुलाई को अपने पार्षद निधि से डॉ श्यामा प्रसाद जी की प्रतिमा लगवाने मुख्यनगर पालिका अधिकारी को पत्र दिया,,,
श्री भारत यादव के इस सराहनीय कार्य से भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने साधुवाद दिया।

7 Less than a minute