सक्ती सक्ती जिला बनने के बाद से सक्ती शहर अभागा महसूस कर रहा है सक्ती नगर की शान स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जो की सक्ती नगर के हृदय स्थल बाजार ग्राउंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में मनाया जाता था । जिससे शहर की पब्लिक एवं आम जनता उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए बड़े ही उत्साह के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम पहुंचती थी लेकिन आज अधिकारियों की मनमानी एवं जनप्रतिनिधियों के असहयोग से यह कार्यक्रम जेठा मैदान कलेक्ट्रेट भवन चला गया है, जिससे आम नागरिक एवं स्कूली बच्चों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कलेक्ट्रेट नेशनल हाईवे में होने की वजह से हर दिन घटना होने का खतरा बना रहता है जिससे आम नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है आने वाले समय में अधिकारियों की यही मनमानी चलेगी तो आम जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी सक्ती शहर में पर्याप्त जगह होने के बाद भी कार्यक्रम को सक्ती से 10 किलोमीटर दूर जेठा कलेक्ट्रेट परिसर में ले जाना यह दर्शाता है कि अधिकारी अपनी भर्राशाही एवं मनमानी किस कदर कर रहे हैं सक्ती में पर्याप्त जगह है नंदेली भांठा में उक्त कार्यक्रम बहुत आसानी से और बहुत अच्छी व्यवस्था के साथ किया जा सकता है लेकिन उक्त कार्यक्रम को 10 किलोमीटर दूर जेठा ले जाना अधिकारियों की मनमानी को दर्शाता है
सक्ती के युवा नेता चिराग अग्रवाल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आने वाले 26 जनवरी 15 अगस्त या किसी भी शासकीय कार्यक्रम को सक्ती में ही उपयुक्त स्थान पर ही करवाये।