सक्ती अब नगर पालिका परिषद सक्ती भी होगा हरिहर नगरीय प्रशासन विभाग ने शुरू किया मिशन मोड पर वृक्षारोपण का कार्य नगरी प्रशासन विभाग द्वारा “वूमेन फॉर ट्री”मिशन का शुरुआत किया गया इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा दिनांक 23 मई को महिला समूहों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया इस मिशन में नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग तीन स्थानों में महिला समूह द्वारा ढाई ढाई सौ वृक्ष का रोपण करेंगे प्रत्येक पौधे का नंबरिंग एवं जिओ टेगीग का कार्य भी किया जाएगा शान द्वारा इन महिला स्व सहायता समूह को डे एन यू एल एम योजना के माध्यम से₹10 लाख तक का अनुदान राशि प्रदान किया जाएगा नगर पालिका सक्ती में स्थल भ्रमण करने हेतु महिला स्वास्थ्य समूह के साथ नगर के प्रथम नागरिक एवं अध्यक्ष महोदय श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी नगर पालिका के उप अभियंता श्री तारकेश्वर नायक मिशन मैनेजर वीरेंद्र आचार्य उर्मिला उर्मिला जायसवाल इब्राहिम खान एवं वेद जायसवाल उपस्थित रहे।

27 1 minute read