छत्तीसगढ़धर्मसक्ती

“”आशीर्वाद””खाटू वाले श्याम बाबा खाटू से चलकर 4 अप्रैल को आएंगे सक्ती”

image editor output image1058240566 17428807659284987381353784880912 kshititech

सक्ती:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम प्रेमियों के लिए श्याम अखाड़ा का आयोजन नगर की प्रतिष्ठित फर्म मांगेराम मानस अग्रवाल के द्वारा अपने निवास “श्याम कुटीर” (जिंदल प्लाजा के पीछे) में श्याम भजन का आयोजन रखा गया है। जिसमें महाराज श्री मानवेंद्र सिंह चौहान (मंत्री )निज मंदिर श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम का पावन सानिध्य सभी श्याम भक्तों को मिलेगा साथ ही देश के जाने माने सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस वर्ष सुप्रसिद्ध भजन गायक राज पारिक , मोनू सुल्तानिया,लव अग्रवाल,राज गुरु (कोलकाता) आयुष सोमानी (जयपुर) के द्वारा बाबा के मीठे मीठे भजनों से भक्तों को रिझाएंगे।महाराज श्री मानवेंद्र सिंह चौहान मंदिर ट्रस्ट के मंत्री बनने के बाद उनका पहली बार सक्ती नगर में आगमन होगा। पिछले दो साल से श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल के निज निवास में आशीर्वाद श्याम भजन में छत्तीसगढ़ ही नई पूरे भारत वर्ष से श्याम प्रेमी भजनों का रसपान करने सक्ती आते है ।इस आयोजन में सक्ती नगर के समस्त श्याम प्रेमी बढ़ चड़ कर हिस्सा लेते है एवम विगत सालों में फागुन एकादशी में जैसा खाटू धाम में श्याम बाबा का श्रृंगार होता है।वैसे ही प्रतिपूर्ति में बाबा यहां विराजमान होते है जो की सभी श्याम प्रेमियों को मन को लुभाते है ।इस साल भी बाबा के श्रृंगार के पुष्प कोलकाता, मुंबई , बैंगलोर , पूना और थाईलैंड से आ रहे है । श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल ने सभी श्याम प्रेमियों से इस पावन बेला में पहुंचकर बाबा को रिझाने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button