महाशिवरात्रि में नगर में उमड़ पड़ा जनसैलाब, शिव बारात देखने उमड़ पड़ी शिव भक्तों की भारी भीड़

हवा में उड़ता हनुमान बना रहा आकर्षण का केंद्र
धूमधाम के साथ बाजे गाजे के साथ, गगन में हुई आतिशबाजी ,शहर के कॉलेज मैदान में सक्ती नगर के प्रथम नागरिक श्याम सुंदर अग्रवाल सहित नगरवासी बने शिव पार्वती विवाह के साक्षी
सक्ती– महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर शहर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रेलवे स्टेशन से शिव बारात का आयोजन किया गया, यह शिव बारात जहां एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में देखी गई तो वहीं रेलवेस्टेशन सक्ती के राधेय ट्रेडर्स के सामने से शिव बारात के प्रारंभ होने पर जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे, नवनिर्वाचित नगरपालिका सक्ती के अध्यक्ष श्यामसंदर अग्रवाल, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, सहित सर्वसमाज के लोगों की उपस्थिति में शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, सचिव मनीष कथुरिंया,कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में बाबा भोलेनाथ की पूज़ा अर्चना एवं आरती की गई व बाबा भोलेनाथ शिव बारात में रथ पर सवार होकर लोगों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे,,
वहीं इस शिव बारात में जहां सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति की झलक नजर आई तो वही अलग-अलग वाहनों में 12 ज्योतिलिंग की काल्पनिक झांकियां बनाई गई थी, वही हवा में उड़ता हुआ हनुमान जी आकर्षण का केंद्र बना रहा एवं बैंड बाजे तथा भजन कीर्तन के साथ लोग शिंव बारात में चल रहे थे, हजारों की संख्या में जहां इस शिव बारात में लोगों ने शामिल होकर बाबा भोलेनाथ के श्री घोष के साथ अपनी आस्था व्यक्त की तो वही इस शिव बारात का स्वागत करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा,शक्ति हर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग भारी संख्या में पहुंचे हुए थे तथा शहर में रेलवे स्टेशन सहित सभी प्रमुख मागों में आवागमन को नियंत्रित करने में पूलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग ने भी भारी मेहनत मशक्कत की, इस वर्ष सक्ती की शिव बारात आयोजन समिति में जहां सर्व समाज को शामिलकर इस पूरे आयोजन को ऐतिहासिक बनाया गया तो वहीं इस शिंव बारात के आयोजन में अग्रवाल सभा, गबेल समाज संगठन सक्ती,राठौर समाज , सोनी स्वर्णकार समाज , साहू समाज ,श्री चंद्रपूर पदयात्रा सेवा समिति, श्री सिद्ध हनुमान सेवा परिवार शक्ति,कसेर समाज शक्ति, कलार समाज शक्ति, पटेल समाज , देवांगन युवा संगठन एवं देवांगन समाज , सर्व ब्राम्हण समाज , सहित विभित्र समाज के लोग एवं समाज की महिलाएं भी इस यात्रा मेंशामिल हुई, तो वहीं यात्रा रेलवे स्टेशन से निकलकर अग्रसेन चौक,नवधा चौक, हटरी चौक, श्री राम मंदिर रोड, गुरूद्वारा मार्ग, बुधवारी बाजार अस्पताल चौक, होते हुए जेएलएनड़ी कॉलेज मैदान में समापन हुआ
जहां भगवान शिव पार्वती जी का विवाह सक्ती नगर के प्रथम नागरिक के रूप में मौजूद श्याम सुंदर अग्रवाल के समक्ष बारातियों के साथ आतिशबाजी बाजे गाजे के साथ धूमधाम रूप से संपत्र हुआ। साथ ही संतोष महंत और उनकी पूरी टीम के द्वारा भोलेनाथ के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई तो वही सामुदायिक भवन में सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, शिव बारात को देखने के लिए जहां लोग उमड़ पड़े तो वहीं कहीं पुष्प वर्षा की गई तो कहीं बाबा भोलेनाथ के बारातियों का जलपान,स्वल्पाहार, शरबत के साथ स्वागत किया गया एवं पूरे शहर में 26फरवरी की शाम चारों ओर बाबा भोलेनाथ के श्री घोष की गूंज़ सुनाई दे रही थी, एवं शिव भक्त अपने हाथों में बाबा भोलेनाथ के ध्वज लेकर लहरा रहे थे तथा गायत्री परिवार के भी सभी सदस्यों ने लोगों को तिलक लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।